Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur to Varanasi Flight Fare: गोरखपुर से वाराणसी के लिए आज से 78 सीटर विमान सेवा शुरु, जानिये कितना होगा किराया

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से वाराणसी जाने वाले लोगों के लिये बड़ी खुशखबरी है। आज से गोरखपुर से वाराणसी के बीच सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये प्रति यात्री किराया समेत अन्य जानकारियां
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur to Varanasi Flight Fare: गोरखपुर से वाराणसी के लिए आज से 78 सीटर विमान सेवा शुरु, जानिये कितना होगा किराया

गोरखपुर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से गोरखपुर से वाराणसी के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। यह हवाई सेवा "उड़ान योजना" के तहत प्रारंभ की जा रही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से जुड़े जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह दिल्ली से जुड़े।

नई उड़ान के तहत आज से गोरखपुर से वाराणसी के लिए 78 सीटर विमान सेवा शुरू हो गई। विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने कई दिन पहले ही टिकट की बुकिंग शुरू कर दी थी। वाराणसी के लिए 2300 व कानपुर के लिए 3060 रुपये किराया रखा गया है।

रविवार को गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होने के साथ ही गोरखपुर से जुड़े हवाई गंतव्य स्थानों की संख्या आठ  हो गई है। जबकि फ्लाइट्स की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

इस सेवा से गोरखपुर और आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Exit mobile version