गोरखपुर: जनपद के तहसील कैंपियरगंज क्षेत्र में ठाकुरनगर ग्राम बिछूपुरवा में एक सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया और आग लग गई। झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर से आग लगने से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आग के कारण 2 पशु भी जल गए, जिसमें एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई।
आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान सदानंद कुमार ने बताया कि हम जब मौके पर पहुंचे तो झोपड़ी में आग लगी थी। किसी तरह पंपिंग सेट की व्यवस्था करके आग को बुझाया गया।
खबर लिखे जाने के वक्त तक सूचना देने के बाद भी पशु डॉक्टर व आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

