Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के विधायक पुत्र विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस

पूर्वी उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक समय जबरदस्त दबदबा रखने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार इस समय जांच एजेंसियों के राडार पर है। ताजा खबर के मुताबिक पहले से बैंक लोन के मामले में घिरे बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआइ के केस को आधार बनाकर प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के विधायक पुत्र विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस

लखनऊ: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र और बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी उनके परिजनों के खिलाफ साढ़े सात सौ करोड़ रुपये के बैंक लोन के मामले में सीबीआइ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ईडी ने सीबीआइ के केस के आधार पर लखनऊ के जोनल कार्यालय में कई लोगों के खिलाफ प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस केस में विनय उनके करीबियों कुछ सरकारी कर्मचारियों के नाम भी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में 19 अक्टूबर को सीबीआइ ने लखनऊ नोएडा में छापेमारी की थी। आरोप है कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच बैंकों से करोड़ों रुपये का कर्ज लिया गया लेकिन चुकाया नहीं गया।

इस मामले में तिवारी परिवार के सूत्रों का कहना है कि उनको भी कई मामलों का भुगतान पाना है लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है।

Exit mobile version