गोरखपुर: जिले में अवैध कच्ची शराब को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई जारी रखे हुए है। आज राजघाट पुलिस ने स्थानीय इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी कर लाहन और भट्ठियों को नष्ट किया गया।
बीते माह बाराबंकी में जहरीली शराब से कईयों की मौत ने प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। गोरखपुर के राजघाट पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। आज राजघाट पुलिस ने आमरूतानी बगीचे और नदी के किनारे की भट्ठियों को नष्ट किया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में लाहन जब्त कर नष्ट किया गया।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह के आदेशानुसार कच्ची शराब पर पुलिस लगातार धरपकड़ जारी रखे हुए है।

