गोरखपुर: सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में लूटपाट की मामला सामने आया है। बैंक से 40 हजार रूपये निकाल कर आ रहे एक आदमी को बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिया।
जानकारी के मुताबिक शिवधन नाम का एक व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक से 40 हजार रूपये निकाल कर अपने घर जा रहे थे। घर से पांच सौ मीटर पहले हरपुर मोड़ पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके पैर में गोली गोली मारकर 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर सिकरीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है।

