मोहर्रम के जुलूस के दौरान गोरखपुर में भारी बवाल, दरोगा का सिर फटा, पुलिस जीप आग के हवाले, चौकी में तोड़फोड़

गोरखपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान गुलरिहा थाना क्षेत्र में बड़े बवाल की खबर आयी है। कुछ उपद्रवियों ने भटहट पुलिस चौकी में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान भीड़ ने एक दरोगा और होमगार्ड का सिर भी फोड़ दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2018, 7:49 PM IST

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र में स्थित भटहट पुलिस चौकी के पास मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक ताजियादार करेंट लगने से झुलस गया, जिसके बाद गुस्साये लोगों ने वहां भारी बवाल मचाया।

 

 

कुछ लोगों ने पुलिस चौकी में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और एक जीप को आग लगा दी।

 

दरोगा का फटा सिर

 

बताया जाता है कि इसके बाद भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। इस दौरान बीच-बचाव के लिये आये एक दरोगा और होमगार्ड का सिर फट गया।

 

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जुलूस में शामिल एक ताजिया बिजली के तार से जल गया। इसी के बाद विवाद की शुरूआत हुई। गुस्साये लोगों ने भटहट पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया। इस हमले में चौकी पर तैनात दरोगा दिलीप कुमार चौधरी, होमगार्ड ओमप्रकाश सिंह के सिर में चोट आई है।

 

गाड़ियों में तोड़फोड़

 

महराजगंज के घुघुली इलाके के रहने वाले शिवनाथ यादव मेडिकल कालेज से लौट रहे थे इस बीच उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। यही नही उपद्रवियों ने पुलिस जीप मे आग लगा दी और कई मोटरसाईकिलों को तोड़ डाला गया।

 

 

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। हमालवरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिये भेजा दिया गया है। 

 

Published : 
  • 21 September 2018, 7:49 PM IST

No related posts found.