गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। अब तक की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला लगभग ढ़ाई हजार वोट से आगे चल रहे है। दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी हैं। गोरखपुर में 5 विधानसभा सीटों में वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच जारी है।
बीजेपी ने गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है, जबकि सपा ने इस सीट पर प्रवीण निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।
गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और सपा के बीच टक्कर मानी जा रही है। इस सीट पर सपा प्रत्याशी को बसपा का भी समर्थन प्राप्त है।

