Site icon Hindi Dynamite News

UP MLC Election: गोरखपुर-महराजगंज से BJP के एमएलसी प्रत्याशी सीपी चन्द हैं करोड़पति, लखनऊ में दर्ज है ये आपराधिक केस

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान परिषद चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने सीपी चन्द को गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार घोषित किया है। सीपी चन्द 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन उनके खिलाफ हत्या, रंगदारी, धमकी के मामले भी दर्ज है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP MLC Election: गोरखपुर-महराजगंज से BJP के एमएलसी प्रत्याशी सीपी चन्द हैं करोड़पति, लखनऊ में दर्ज है ये आपराधिक केस

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में अब विधान परिषद चुनाव (एमएलसी) की सरगर्मियां जोरों पर हैं। भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से चामुंडेश्वरी प्रताप चन्द उर्फ सीपी चन्द को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सीपी चन्द ने एमएलसी चुनाव के लिये अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया है। नामांकन के साथ दाखिल किये गये हलफनामे के अनुसार वे 100 करोड़ से भी अधिक संपत्ति के मालिक है।

उनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हलफनामे के आधार पर जानिये सीपी चंद के बारे में खास बातें

एमएलसी चुनाव के लिये दाखिल हलफनामे के अनुसार भाजपा प्रत्याशी सीपी चन्द 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।

नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने करीब छह करोड़ 20 लाख रुपये का चल एवं 94 करोड़ 64 लाख रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की है।

सीपी चन्द के पास करीब 89 लाख रुपये कीमत की मर्सडीज कार एवं करीब 30 लाख रुपये कीमत की हाक जीप भी है।

हलफनामे के मुताबिक सीपी चन्द के खिलाफ लखनऊ के विकास नगर थाने में हत्या, रंगदारी, धमकी एवं षडयंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज है। 

सीपी चन्द इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कला स्नातक हैं। लखनऊ, गोरखपुर एवं कुछ अन्य शहरों में भी उनके पास जमीन एवं भवन हैं। गोरखपुर शहर में भी उनके पास संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक सीपी चन्द के पास चार लाख 15 हजार रुपये नकद हैं। करीब 12.36 लाख रुपये बैंक खाते में जमा है। 

Exit mobile version