Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को नवगठित विधानसभा का स्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त

भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को नवगठित विधानसभा का स्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटेल ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य लोगों की उपस्थिति में भार्गव को पद की शपथ दिलाई।

पिछले माह हुए विधानसभा चुनावों में, भार्गव (71) ने लगातार नौवीं बार सागर जिले के अपने क्षेत्र रहली से जीत हासिल की।

‘प्रोटेम स्पीकर’ एक अस्थायी अध्यक्ष होता है जिसे नियमित अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए सीमित समय के लिए नियुक्त किया जाता है।

आमतौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को ‘प्रोटेम स्पीकर’ बनाया जाता है।

उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Exit mobile version