Site icon Hindi Dynamite News

कश्मीर में धार्मिक उत्साह के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई

श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद समेत पूरे कश्मीर में रमजान के आखिरी शुक्रवार को मजहबी खुलूस के साथ ‘जुमा-तुल-विदा’ की नमाज अदा की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कश्मीर में धार्मिक उत्साह के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई

श्रीनगर: श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद समेत पूरे कश्मीर में रमजान के आखिरी शुक्रवार को मजहबी खुलूस के साथ ‘जुमा-तुल-विदा’ की नमाज अदा की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सबसे अधिक नमाजी यहां पुराने शहर में स्थित जामिया मस्जिद में एकत्र हुए, जहां तीन साल बाद अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।

अधिकारियों ने कहा कि डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह में भी बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। इस दरगाह में पैगंबर मोहम्मद की निशानी रखी हुई है।

उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर से एक दिन पहले शुक्रवार को पूरी घाटी की मस्जिदों और इबादतगाहों में लोगों एकत्र हुए।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, “हजरतबल दरगाह और नौहट्टा, जामिया मस्जिद समेत श्रीनगर जिले की मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से जुमा-तुल-विदा की नमाज अदा की गई।”

 

Exit mobile version