Site icon Hindi Dynamite News

Housing Loan: घर खरीदने वालों के लिये खुशखबरी, इस बैंक ने घटाई आवास ऋण पर ब्याज दर

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने आवास ऋण पर ब्याज 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Housing Loan: घर खरीदने वालों के लिये खुशखबरी, इस बैंक ने घटाई आवास ऋण पर ब्याज दर

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने आवास ऋण पर ब्याज 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है। ग्राहकों को नये साल की पेशकश के तहत ब्याज में कमी की गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि आवास ऋण के लिए प्रसंस्करण शुल्क में भी कटौती की गयी है।

बैंक ने कहा कि कम ब्याज दर और आवास ऋण में प्रसंस्करण शुल्क की छूट का दोहरा लाभ अपने सभी ग्राहकों को बेहतर वित्तपोषण समाधान प्रदान करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

मौजूदा उच्च ब्याज दर परिदृश्य में बैंक ग्राहकों के लिए चीजें सुगम बनाने को लेकर खुदरा कर्ज सस्ता कर रहा है।

Exit mobile version