Site icon Hindi Dynamite News

मणिपुर हिंसा के बीच खुशखबरी, मंत्री ने मणिपुर की छात्राओं के साथ मनाया अपना जन्मदिन

कर्नाटक के आवासन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मणिपुर की उन छात्राओं के साथ मनाया जिन्होंने जातीय हिंसा के बाद यहां शरण ले रखी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मणिपुर हिंसा के बीच खुशखबरी, मंत्री ने मणिपुर की छात्राओं के साथ मनाया अपना जन्मदिन

बेंगलुरु, एक अगस्त (भाषा) कर्नाटक के आवासन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मणिपुर की उन छात्राओं के साथ मनाया जिन्होंने जातीय हिंसा के बाद यहां शरण ले रखी है।

खान के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यहां चामराजपेट में ‘सेंट टेरेसा एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस’ में 29 छात्राओं ने शरण ले रखी है। चामराजपेट उनका (खान का) विधानसभा क्षेत्र है।

मंत्री ने घोषणा की कि वह इन छात्राओं की पढाई-लिखाई एवं कल्याण का खर्च वहन करेंगे तथा जन्मदिन के मौके पर उन्होंने दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

खान ने इन छात्राओं से बातचीत की तथा मणिपुर की स्थिति के बारे में उनसे जानकारी ली।

बयान के मुताबिक छात्राओं ने बताया कि उनके गृह राज्य में खतरनाक स्थिति के कारण वे बेंगलुरु आयी हैं तथा उन्हें शरण देने के लिए वे संस्थान को धन्यवाद देती हैं।

बयान के अनुसार इन छात्राओं को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए कम से कम सात साल यहां रुकना होगा तथा मंत्री ने उनकी पढाई-लिखाई और उनके कल्याण का खर्च उठाने का वादा किया।

मंत्री ने कहा कि ये छात्राएं यहां बहुत सुरक्षित हैं तथा वह उनकी इच्छा के मुताबिक इंतजाम करवायेंगे।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

Exit mobile version