Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: गोंडा में बुजुर्ग दंपत्ति निर्मम हत्या, घर में घुसकर वजनदार हथियार किया वार

इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलभरिया गांव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: गोंडा में बुजुर्ग दंपत्ति निर्मम हत्या, घर में घुसकर वजनदार हथियार किया वार

गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलभरिया गांव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलभरिया गांव निवासी जाकिर मोहम्मद (75) और उनकी पत्नी ननका (70) की गांव के बाहर बने घर में मंगलवार रात सोते समय हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि हत्यारों ने किसी वजनदार हथियार से उनके सिर पर प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

परिजनों को सुबह घटना की जानकारी मिली। सूचना पाकर एएसपी के अलावा क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पूछताछ में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। श्वान दल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित कर रही हैं। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही अभियोग दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शवों का पंचनामा करवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। (भाषा)

Exit mobile version