गोण्डा: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2018, 10:02 AM IST

गोण्डा: जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह  का पर्दाफाश करते हुए 4 को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। 

इस मामले में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि  गिरोह का सरगना अजय अन्य साथियों संग रेलवे स्टेशन के निकट चोरी की मोटरसाइकिलें बिक्री करने की योजना बना रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी  कर गिरोह के चार सदस्यों को  गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह बलरामपुर श्रावस्ती व अन्य जनपदों  में भी सक्रिय था l

गिरफ्तार आरोपी का नाम साहबान  राहुल व पूरन है जिसपर कई मामलों में मुकदमें दर्ज थे। पुलिस टीम में  नगर कोतवाल अशोक सिंह, उप निरीक्षक रतन कुमार पाण्डेय, दरोगा गौरव सिंह, आरक्षी अतुल सिंह, शत्रुघ्न कुमार, पूरनपाल, इकबाल अली, आनन्द कुमार, राहुल कुमार और राकेश सिंह शामिल रहे। 

Published : 
  • 20 June 2018, 10:02 AM IST

No related posts found.