Site icon Hindi Dynamite News

दुबई और बहरीन से आए यात्रियों से एअरपोर्ट पर पकड़ा गया लाखों का सोना

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक से 15 फरवरी के बीच यात्रियों के पास से 1,625 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 91.35 लाख रुपये से अधिक है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दुबई और बहरीन से आए यात्रियों से एअरपोर्ट पर पकड़ा गया लाखों का सोना

मंगलुरु: मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक से 15 फरवरी के बीच यात्रियों के पास से 1,625 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 91.35 लाख रुपये से अधिक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा शुल्क विभाग की यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुबई और बहरीन से आए पांच पुरुष यात्रियों से यह जब्ती की गई।

सोने की तस्करी अलग-अलग तरीकों से की जाती थी, जैसे ट्रॉली बैग के हैंडल में, मलाशय में, ओरल कैविटी में और एक कार्टन बॉक्स के अंदर चिपकाए गए पतले पेस्ट परत के रूप में।

अधिकारियों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 383 से दुबई ले जाने का प्रयास कर रहे एक पुरुष यात्री के पास से 5,100 अमेरिकी डॉलर और 2,420 पाउंड मूल्य के विदेशी मुद्रा नोट भी जब्त किए, जो 6,54,750 भारतीय रुपये के बराबर है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगे की जांच जारी है।

 

Exit mobile version