Sex Racket: देह व्यापार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे दो रिसॉर्ट होंगे सील, पुलिस ने SDM को लिखा पत्र, जानिये पूरा मामला

पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ कर केन्या और इजराइल की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उत्तरी गोवा जिले के बारदेज तालुका के एसडीएम को पत्र लिखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2023, 3:17 PM IST

पणजी: गोवा पुलिस ने उत्तरी गोवा जिले के एक उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को पत्र लिखकर उन दो रिसॉर्ट को सील करने का अनुरोध किया है जहां कथित तौर पर देह व्यापार की गतिविधियां पाई गईं।

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि एसडीएम के पास अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा 18 के तहत परिसर को सील करने का अधिकार है।

राज्य पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ कर केन्या और इजराइल की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उत्तरी गोवा जिले के बारदेज तालुका के एसडीएम को पत्र लिखा गया।

दलवी ने बताया कि पुलिस ने उत्तरी गोवा जिले के वागाटोर और सियोलिम में स्थित दो रिसॉर्ट को सील करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों रिसॉर्ट का इस्तेमाल देह व्यापार संबंधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।''

Published : 
  • 10 September 2023, 3:17 PM IST

No related posts found.