Site icon Hindi Dynamite News

गोवा : अदालत से लौटते समय पुलिस की हिरासत से भागा रूसी नागरिक पकड़ा गया

गोवा में मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले के तहत गिरफ्तार किए गए एक रूसी नागरिक ने अदालत से लौटते वक्त पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोवा : अदालत से लौटते समय पुलिस की हिरासत से भागा रूसी नागरिक पकड़ा गया

पणजी:  गोवा में मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले के तहत गिरफ्तार किए गए एक रूसी नागरिक ने अदालत से लौटते वक्त पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी मस्किन कुसानी ने बुधवार को उस वक्त पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की जब उसे मापुसा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत से लगभग 15 किमी दूर कोलवाले केंद्रीय कारावास ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि कुसानी पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आरोप हैं।

अधिकारी ने बताया कि अदालत से बाहर आने के बाद कुसानी को पुलिस की वैन से ले जाया जा रहा था, लेकिन वह वैन से कूद कर बाहर निकल गया।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रूसी नागरिक का पीछा किया और लगभग 100 मीटर दूरी तक दौड़ने के बाद उसे पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जेल अधिकारियों ने तब मापुसा पुलिस थाने में विचाराधीन कैदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बाद में, आरोपी को मापुसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

Exit mobile version