International Sex Racket: पुलिस ने किया इंटरनेशलन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, विदेशी महिलाएं गिरफ्तार, जानिये पूरा काला कारनामा

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने कहा कि अंजुना पुलिस द्वारा चलाए गए एक अभियान में इजराइल की मारिया डोरकास और केन्या की विल्किस्टा अचिस्ता को पकड़ा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2023, 10:50 AM IST

पणजी: इजराइल और केन्या की दो महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट में कथित संलिप्तता के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने कहा कि अंजुना पुलिस द्वारा चलाए गए एक अभियान में इजराइल की मारिया डोरकास और केन्या की विल्किस्टा अचिस्ता को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, “यह रैकेट केन्या और भारत के बीच संचालित किया जा रहा था। एनजीओ एआरजेड की मदद से चलाए गए पुलिस अभियान में पांच महिलाओं को मुक्त कराया गया। तस्करों की ओर से काम करने वाले एजेंटों ने केन्या की महिलाओं को यहां आतिथ्य क्षेत्र में नौकरी देने का वादा किया गया था।”

दल्वी ने कहा, “इन महिलाओं के भारत पहुंचने के बाद एजेंटों ने उनके पासपोर्ट, वीजा छीन लिए और उन्हें हिंसा की धमकी देकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया।”

उन्होंने कहा कि रैकेट के बारे में तब पता चला जब एनजीओ एआरजेड को कुछ पीड़ितों के बारे में जानकारी मिली जिन्हें बेंगलुरु ले जाया गया था।

उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई और छापेमारी की।

Published : 
  • 9 September 2023, 10:50 AM IST

No related posts found.