Site icon Hindi Dynamite News

Andhra Pradesh: जीएमआर समूह आंध्र प्रदेश में हवाई अड्डे के विकास में 5000 करोड़ निवेश करेगा

शहर के समीप भोगपुरम में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित कर रहे जीएमआर समूह पहले चरण में इस पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Andhra Pradesh: जीएमआर समूह आंध्र प्रदेश में हवाई अड्डे के विकास में 5000 करोड़ निवेश करेगा

विशाखापत्तनम: शहर के समीप भोगपुरम में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित कर रहे जीएमआर समूह पहले चरण में इस पर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 के उद्घाटन सत्र में जीएमआर समूह के चेयरमैन जीएम राव ने कहा कि हवाई अड्डे का पहल चरण 60 लाख यात्री प्रतिवर्ष की क्षमता से लैस होगा।

राव ने कहा, “हम 60 लाख क्षमता वाले पहले चरण को विकसित कर रहे हैं और इसकी क्षमता बाद में बढ़कर चार करोड़ यात्री प्रतिवर्ष हो जाएगी। पहले चरण में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।”

 

Exit mobile version