Site icon Hindi Dynamite News

ग्लोबल फार्मा ने आंख की दवा की 50,000 ट्यूब अमेरिका से वापस मंगवाईं

ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अमेरिकी बाजार से आंख की दवा की 50,000 ट्यूब को विषाणु संक्रमण के कारण वापस मंगाया है। ‘अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (यूएसएफडीए) ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ग्लोबल फार्मा ने आंख की दवा की 50,000 ट्यूब अमेरिका से वापस मंगवाईं

नयी दिल्ली: ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अमेरिकी बाजार से आंख की दवा की 50,000 ट्यूब को विषाणु संक्रमण के कारण वापस मंगाया है। ‘अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (यूएसएफडीए) ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपनी नवीनतम रिपोर्ट में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि चेन्नई स्थित दवा कंपनी ने अमेरिकी बाजार में ‘‘आर्टिफीशियल आई ऑइंटमेंट’ के प्रभावित ‘लॉट’ को वापस लेने का फैसला किया है।

यूएसएफडीए ने कहा कि प्रभावित ‘लॉट’ चेन्नई स्थित ‘ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर’ द्वारा निर्मित किया गया है जबकि न्यूयॉर्क की ‘डेलसम फार्मा’ द्वारा अमेरिकी बाजार में इसका वितरण किया गया।

 

Exit mobile version