स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, योग से दूर करें तनाव, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को लोगों से सेहत पर अधिक ध्यान देने का आग्रह करते हुए योग के फायदे गिनाए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 2:25 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को लोगों से सेहत पर अधिक ध्यान देने का आग्रह करते हुए योग के फायदे गिनाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जालंधर में आयोजित ‘सीएम दी योगशाला’ (मुख्यमंत्री की योगशाला) कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय विधा है जो तनाव और अवसाद को दूर करने में मददगार हो सकता है।

इस अवसर पर मान के साथ करीब 15,000 लोगों ने योगाभ्यास किया। इनमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी शामिल थे।

लोगों से सेहत को अधिक तवज्जो देने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि व्यक्ति स्वस्थ है तो उसके काम में भी सकारात्मकता रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भगवान ने हमें यह जीवन दिया है और हमें इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।’’

मान ने कहा कि लोगों को सादा जीवन अपनाने की नसीहत दी और कहा कि गलत आदतों में लिप्त लोगों को समझना चाहिए कि इससे कुछ हासिल नहीं होता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार घोषणा कर चुकी है कि यदि कम से कम 25 लोग अपने मोहल्ला या क्षेत्र में योग सत्र आयोजित करना चाहेंगे तो उन्हें एक दिये हुए नंबर पर ‘मिस्ड कॉल’ देनी है और पंजाब सरकार उन्हें योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराएगी।

गौरतलब है कि 21 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

Published : 
  • 20 June 2023, 2:25 PM IST