Site icon Hindi Dynamite News

‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का प्रीमियर ‘सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2024’ में होगा

ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म निर्माण कंपनी के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का प्रीमियर ‘सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2024’ में होगा। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का प्रीमियर ‘सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2024’ में होगा

मुंबई:  ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म निर्माण कंपनी के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का प्रीमियर ‘सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2024’ में होगा। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुचि तलाती द्वारा निर्देशित यह फिल्म वर्ल्ड ड्रामेटिक फीचर श्रेणी के तहत प्रदर्शित की जाएगी।

इसमें कहा गया है कि यह फिल्म महोत्सव के प्रतियोगिता खंड में भाग लेने के लिए चुनी गईं विशेष 16 फिल्मों में से एक है।

फिल्म निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से पहाड़ी शहर में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

इस फिल्म में मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री कानी कुसरुति, जितिन गुलाटी, प्रीति पाणिग्रही और केशव बिनॉय मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

चड्ढा ने कहा कि उन्होंने और फजल ने अनोखी कहानियां कहने की सोच के साथ इस फिल्म का निर्माण शुरू किया था।

इस जोड़े ने 2021 में अपनी फिल्म निर्माण कंपनी ‘पुशिंग बटन्स स्टूडियो’ की शुरुआत की थी।

‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ और ‘कंधार’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय कर चुके फजल ने कहा कि अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म के साथ ‘सनडांस फिल्म फेस्टिवल’ का हिस्सा बनना एक सपने के साकार होने जैसा है।

 

Exit mobile version