Site icon Hindi Dynamite News

गिल को बुखार, पहले मैच में खेलना संदिग्ध

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत की चिंता उस समय बढ़ गई जब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनका रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गिल को बुखार, पहले मैच में खेलना संदिग्ध

चेन्नई:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत की चिंता उस समय बढ़ गई जब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनका रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है।

गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो इशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिछले कुछ समय में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज गिल को कथित तौर पर तेज बुखार है और शुक्रवार को उनका डेंगू का परीक्षण होगा जिसके बाद उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘चेन्नई आने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है। उसके परीक्षण हुए हैं। शुक्रवार को और परीक्षण होंगे और फिर पहले मैच में उनके खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा।’’

डेंगू से उबरने में मरीज को सामान्य तौर पर सात से 10 दिन का समय लगता है।

सूत्र ने कहा, ‘‘जल्बाजी नहीं करें। अगर यह सामान्य वायरल बुखार हुआ तो वह एंटीबायोटिक लेकर भी खेल सकता है लेकिन यह पूरी तरह से चिकित्सा टीम का फैसला होगा।’’

 

Exit mobile version