Site icon Hindi Dynamite News

शुभी गुप्‍ता ने वेस्‍टर्न एशिया चैस में लहराया भारत का परचम, जीता सिल्‍वर मैडल

शतरंज में बालिका वर्ग की नेशनल चैम्पियन शुभी गुप्‍ता ने मालदीव में आयोजित वेस्‍टर्न एशिया चैस चैम्पियनशिप में भारत का नाम रोशन कर दिया है। शुभी ने बुधवार देर शाम इस इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता के तीन फार्मेट क्‍लासिक, रैपिड और बिल्‍टज में सिल्‍वर मैडल जीत लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शुभी गुप्‍ता ने वेस्‍टर्न एशिया चैस में लहराया भारत का परचम, जीता सिल्‍वर मैडल

गाजियाबाद: शतरंज में बालिका वर्ग की नेशनल चैम्पियन शुभी गुप्‍ता ने मालदीव में आयोजित वेस्‍टर्न एशिया चैस चैम्पियनशिप में भारत का नाम रोशन कर दिया है।

शुभी ने बुधवार देर शाम इस इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता के तीन फार्मेट क्‍लासिक, रैपिड और बिल्‍टज में सिल्‍वर मैडल जीत लिए। उसने ये मैडल अंडर 12 गर्ल्‍स श्रेणी में हासिल किए।

यह चैस प्रतियोगिता मालदीव में 16-22 जून के सप्‍ताह में आयोजित हुई थी। इस स्‍पर्धा का गोल्‍ड कजाखिस्‍तान की कलिखमेत इलनाज ने जीता और इसी देश की असिलखान आसिया तीसरे स्‍थान पर रही (वार्ता)

Exit mobile version