Site icon Hindi Dynamite News

UP Election: निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं इस नगर पालिका चेयरपर्सन ने दी CM आवास पर आत्मदाह की चेतावनी, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद के लोनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही रंजीता धामा ने सीएम आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Election: निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं इस नगर पालिका चेयरपर्सन ने दी CM आवास पर आत्मदाह की चेतावनी, जानिये पूरा मामला

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा भाजपा से नंदकिशोर गुर्जर को लोनी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी बनाने पर नगरपालिका की भाजपा चेयरमैन रंजीता धामा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से बुधवार को अपना इस्तीफा दे दिया था। रंजीता धामा इस सीट से अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी हुई है। रंजीता धामा ने उनके नामांकन को रद्द करवाने की साजिश की आशंका के चलते सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

रंजीता धामा ने निर्दलीय प्रत्य़ाशी के तौर पर रविवार को पर्चा भरने के बाद बीती शाम को फेसबुक लाइव कर सीएम के आवास पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं, लेकिन भाजपा द्वारा उनका नामांकन रद्द करने की साजिश चल रही है, जिससे आहत होकर वह ऐसा कदम उठा सकती है।

रंजीता धामा ने कहा कि उन्हें पता चला है कि भाजपा प्रत्याशी कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर उनका पर्चा रद्द कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनका पर्चा रद्द हुआ या करवाया गया तो वह दोनों बेटियों और परिवार के सदस्यों के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगी।

रंजीता धामा ने कहा कि यह उनकी और लोनी की जनता के आत्मसम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा उन्हें चुनाव प्रणाली पर भरोसा है। यदि किसी अधिकारी ने दबाव में आकर उनका पर्चा रद्द करने जैसा कोई कार्य किया तो वह आत्मदाह कर लेंगी।

Exit mobile version