गाजियाबादः फैक्ट्री की बेसमेंट में सफाई के लिए उतरे 3 लोगों की दम घुटने से मौत

यूपी में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी अस्पताल में आक्सीजन की कमी तो कभी फैक्ट्री में लापरवाही से मासूम लोगों की जानें जा रही है। गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2018, 12:18 PM IST

गाजियाबादः सफाई के लिए फैक्ट्री की बेसमेंट में उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत होने की खबर से हड़कंप मच गया है। मामला गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी का है। यहां फैक्ट्री में काम करने वाले 3 लोग बेसमेंट में सफाई के लिए उतरे थे। 

इस दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते इन तीनों की कुछ ही देर में दम घुटने से मौत हो गई। जब यह फैक्ट्री में बेसमेंट में सफाई के लिए उतरे थे तो तब इन्हें पता नहीं था कि वहां पर सफाई के दौरान इनके साथ ऐसा हो जाएगा।  

थाना ट्रोनिका सिटी की पुलिस के मुताबकि ये तीनों सफाई के दौरान बेसमेंट में फंस गए और दम घुटने से इन तीनों की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना के बाद एनडीआरएफ की भी टीम मौके पर पहुंच गई है। 

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं फैक्ट्री मालिक से भी इस संबंध में पूछताछ चल रही है कि आखिर बेसमेंट में इन तीनों को बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई करने के लिए क्यों भेजा गया था।

Published : 
  • 16 September 2018, 12:18 PM IST

No related posts found.