गाजियाबाद: कार को टक्कर मारने वाली स्कूल बस का चालक और मालिक गिरफ्तार

गाजियाबाद जिले में एक कार को टक्कर मारने वाली स्कूल बस के चालक और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में कार सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई थी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 8:51 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में एक कार को टक्कर मारने वाली स्कूल बस के चालक और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में कार सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई थी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह गिरफ्तारी मंगलवार को रिपब्लिक क्रॉसिंग क्षेत्र में की गई।

उन्होंने बताया कि बस मालिक संदीप चौधरी को गौतमबुद्ध नगर स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, जबकि बस चालक प्रेम पाल को भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि बस का 15 बार ऑनलाइन चालान हुआ था, जिनमें तीन बार गलत दिशा से गाड़ी चलाने के लिए चालान हुआ था।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सुबह छह बजे के आसपास यह हादसा उस समय हुआ, जब दिल्‍ली की गाजीपुर सीमा पर स्थित एक पेट्रोल पंप से सीएनजी भरवाकर गलत दिशा से आ रही स्कूल बस ने एक एसयूवी जीप को टक्कर मार दी।

 

Published : 
  • 13 July 2023, 8:51 AM IST

No related posts found.