Uttar Pradesh: फतेहपुर जा रही कार घाटमपुर में पेड़ से टकराई, तीन किशोरों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश में मेला देखने जा रहे तीन किशोरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। फतेहपुर जा रहे किशोरों की कार घाटमपुर में पेड़ से टकराई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2022, 5:19 PM IST

घाटमपुर: फतेहपुर जिले के अमोली में मेला देखने जा रहे गांव के तीन किशोरों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के मूसा नगर रोड पर हुआ। हादसे में किशोरों की मौत की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। हादसे में मृतक तीन किशोरों में से दो युवक अपने घर के इकलौते चिराग थे। हादसे के बाद उनके घर पर मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

जानकारी के मुताबिक कुरियां गांव निवासी सियाराम कुटार का 21 वर्षीय बेटा अभिषेक अपने दोस्त 25 वर्षीय जितेंद्र और अशोक कुमार का 20 वर्षीय बेटा अंकित सिंह के साथ कार से गुरुवार को घूमने निकला था। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के मूसा नगर रोड पर हथेरुआ मोड़ के पास उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। 

गांव वालों का कहना है कि तीनों युवक फतेहपुर जिले के अमोली में मेला देखने की बात कह कर अपने घर से निकले थे। लेकिन अमौली जाने के बजाए तीनों इधर-उधर घूम रहे थे। हथेरूआ मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। तीनों के घर पर कोहराम मचा हुआ है। 

Published : 
  • 6 January 2022, 5:19 PM IST

No related posts found.