Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का शुभारम्भ, अब घर बैठे ही मिलेगी विद्युत विभाग की पूरी जानकारी

विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का शुभारम्भ महराजगंज जिले में किया गया। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने बुधवार को केवाईसी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का शुभारम्भ, अब घर बैठे ही मिलेगी विद्युत विभाग की पूरी जानकारी

महराजगंजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने बुधवार को विद्युत उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवाड़ा का शुभारम्भ किया। उन्होंने विद्युत विभाग के केवाईसी टीम को क्षेत्र में जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीडीओ ने कहा कि विद्युत विभाग के इस पहल से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। केवाईसी कराने के बाद विद्युत उपभोक्ताओं को घर बैठे ही मोबाइल पर सभी जानकारियां मिल सकेंगी। उपभोक्ता इसका पूरा लाभ उठाएं। विद्युत उपभोक्ता पहचान एवं समाधान पखवाड़ा का अभियान 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलेगा।

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम महराजगंज ई. प्रभात सिंह ने बताया कि इस केवाईसी अभियान में उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर, व्हाट्सअप नम्बर, ई-मेल आईडी एक फार्म में एकत्रित किया जाएगा। जगह-जगह कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिनके विरूद्व पूर्व में विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज है। उनको भी घोषणा पत्र लेकर विद्युत समायोजन दिया जाएगा। विद्युत विभाग की केवाईसी टीम हर घर को जाएगी। उपभोक्ताओं से केवाईसी फार्म भरा जाएगा।

इसके अलावा उपभोक्ता किसी भी विद्युत केन्द्र पर पहुंचकर 1912 नंबर पर काल कर अपना केवाईसी करा सकेंगे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी ई. कृष्णानंद, ई. उपेन्द्र नाथ चैरसिया, ई. संतोष कुमार सिंह, अवर अभियंता पुष्कर उपाध्याय, आलोक कुमार, शशीकांत गुप्ता, मनीष कुमार पांडेय, सुनील कुमार यादव, विलिंग एजेंसी के सुपरवाइजर कृष्णपाल प्रजापति समेत समस्त मीटर रीडर व लाइन मैन मौजूद रहे।

Exit mobile version