Automobile: जियो-बीपी सिट्रोएन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ढांचे का निर्माण करेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और बीपी के संयुक्त उपक्रम जियो-बीपी फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता कंपनी सिट्रोएन के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग अवसंचरना तैयार करेगी। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2023, 4:44 PM IST

नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और बीपी के संयुक्त उपक्रम जियो-बीपी फ्रांसीसी वाहन विनिर्माता कंपनी सिट्रोएन के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग अवसंचरना तैयार करेगी। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा, ''जियो-बीपी देशभर में सिट्रोएन के प्रमुख डीलर नेटवर्क और कार्यशालाओं पर चरणवार तरीके से तेजी से चार्ज करने वाले डीसी चार्जर स्थापित करेगी। ये चार्जर उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से अन्य कंपनियों के ईवी उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।''

सिट्रोएन ई-सी3 ऑल इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2023 की पहली तिमाही में पेश किया जाना है।

Published : 
  • 14 January 2023, 4:44 PM IST