Site icon Hindi Dynamite News

GDP: ‘जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि बेहद सकारात्मक’

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने के अनुमान को बुधवार को बेहद सकारात्मक बताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
GDP: ‘जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि बेहद सकारात्मक’

गांधीनगर: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने के अनुमान को बुधवार को बेहद सकारात्मक बताया।

खारा ने यहां आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन’ के पहले दिन बात करते हुए कहा कि वर्तमान में समग्र आर्थिक माहौल ‘बहुत उत्साहजनक’ है।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार पिछले सप्ताह राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने अग्रिम अनुमान में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.3 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी।

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की अनुमानित वृद्धि दर उन सभी मौजूदा अनुमानों से कहीं अधिक है जिनमें अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत से कम रहने की बात कही गई थी। हालांकि, आरबीआई ने पिछले महीने अपने अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत करने के साथ नए आकलन को ‘रुढ़िवादी’ भी बताया था।

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के कारोबारी नजरिये के बारे में पूछे जाने पर खारा ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

एक फरवरी को पेश होने जा रहे आगामी बजट से अपनी अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर खारा ने कहा कि यह एक लेखानुदान होगा लिहाजा बजट में बड़े नीतिगत निर्णयों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार पूर्ण बजट न पेश कर लेखानुदान ही संसद में पेश करेगी।

Exit mobile version