Site icon Hindi Dynamite News

गाजा पट्टी में भड़की हिंसा: 12 फलस्तीनी नागरिकों की मौत, कई जख्मी

गाजा पट्टी में इजरायली सेना और फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। इजरायल ने फिलिस्तीनियों पर बमबारी की,जिसमें करीब 12 की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाजा पट्टी में भड़की हिंसा: 12 फलस्तीनी नागरिकों की मौत, कई जख्मी

यरुशलम: गाजा पट्टी में इजरायली सेना और फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। इजरायल ने फिलिस्तीनियों पर बमबारी की,जिसमें करीब 12 की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। 

बताया जा रहा है कि ये बमबारी ऐसे समय में की गई जब सीमा पर  हजारों की संख्या में फिलिस्तीन नागरिक एक विशाल प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। 

इजराइली सेना ने प्रदर्शन कर रही भीड़ पर  6 जगहों पर फायरिंग की गई। इस हमले में घायल और मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बारे में इजराइल का कहना है कि फिलिस्तीन की ओर से बड़ी संख्या में लोगों ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश की।

Exit mobile version