Site icon Hindi Dynamite News

Gautam Buddha Nagar: शराब के लिए पत्नी ने नही दीये पैसे नाराज होकर निर्माणाधीन इमारत से लगा दी छलांग

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस- दो थाना क्षेत्र के विशेष निर्यात जोन में एक निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल से कूद कर 35 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gautam Buddha Nagar: शराब के लिए पत्नी ने नही दीये पैसे नाराज होकर निर्माणाधीन इमारत से लगा दी छलांग

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस- दो थाना क्षेत्र के विशेष निर्यात जोन में एक निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल से कूद कर 35 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नोएडा फेस-2 थाना के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि विशेष निर्यात जोन के नजदीक रहने वाला हरेंद्र उर्फ बंसी शराब पीने का आदी था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उसने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे और पत्नी के इनकार करने से नाराज होकर नजदीकी निर्माणाधीन इमारत पर चढ़ गया एवं तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

तिवारी ने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल में ले गए जहां पर इलाज के दारैान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version