Site icon Hindi Dynamite News

Gautam Buddha Nagar:नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के आरोप में आठ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में वाहन चोरी के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gautam Buddha Nagar:नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के आरोप में आठ गिरफ्तार

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में वाहन चोरी के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन चोरी के आरोप में साकिब उर्फ गद्दू कबाड़ी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद राशिद उर्फ काला, मोनू उर्फ जमशेद, मोहम्मद साहिबजादा, रोहित मित्तल और रंजीत को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 10 कारों को भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि ये वाहन चोर वाहनों को कुछ ही मिनट में काटकर इनके कल-पुर्जे देश के विभिन्न जगहों पर बेच देते थे।

Exit mobile version