गौतमबुद्ध नगर : गैंगस्टर रवि नागर की और संपत्ति कुर्क

नोएडा पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि ‘काना’ की अनुमानित 50 करोड़ रुपये की कबाड़ फैक्टरी को सील कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 12:31 PM IST

नोएडा:  नोएडा पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि 'काना' की अनुमानित 50 करोड़ रुपये की कबाड़ फैक्टरी को सील कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस बीच, एक स्थानीय अदालत ने नागर और उसके गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि नागर पिछले साल 30 दिसंबर को नोएडा में दर्ज सामूहिक बलात्कार के मामले में फरार आरोपी है। उसके तीन दिन बाद, ग्रेटर नोएडा में उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस ने उसके गिरोह के लगभग एक दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कारखानों, कार्यालयों और वाहनों सहित उसकी लगभग 200 करोड़ रुपये की कथित अवैध संपत्ति भी कुर्क की गई है।

 

Published : 
  • 9 January 2024, 12:31 PM IST

No related posts found.