Madhya Pradesh: रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टला..

मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक ‘गुड्सट्रेन’ के एक टैंकर से गैस रिसाव हुआ, जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिए जाने के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। गुड्सट्रेन कर्नाटका के ठुपुर रेलवे स्टेशन से चलकर भोपाल के समीप बकानिया एलपीजी डिपो जा रही थी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2020, 11:59 AM IST

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची एकगुड्सट्रेनके एक टैंकर से गैस रिसाव हुआ, जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिए जाने के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया। गुड्सट्रेन कर्नाटका के ठुपुर रेलवे स्टेशन से चलकर भोपाल के समीप बकानिया एलपीजी डिपो जा रही थी।

स्टेशन मास्टर जी एल मीणा ने बताया कि यह ट्रेन कल शाम खण्डवा स्टेशन पर पहुंची। रेलवे प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद गार्ड ने देखा कि एक टैंकर से गैस लीकेज की आवाज रही है। इसके बाद गार्ड द्वारा इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गयी। इस गुड्सट्रेन में शाम पांच बजे से देर रात तक गैस का रिसाव होता रहा। रेलवे अधिकारियों ने पीथमपुर से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया, जिन्होंने इसे रिपेयर किया।

इसके बाद आज तड़के इस ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया। गुड्सट्रेन कर्नाटका में ठुपुर रेलवे स्टेशन से निकली, इस ट्रेन को भोपाल के पास बकानिया एलपीजी डिपो में जाना था। इसमें 32 टैंकरो में यह गैस भरी थी, जिसमे प्रत्येक की क्षमता 37.8 टन है। (वार्ता)

Published : 
  • 9 May 2020, 11:59 AM IST

No related posts found.