त्रिपुरा में पांच लाख रुपये की कीमत का गांजा जब्त, नौ गिरफ्तार

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर बिहार के नौ लोगों से पांच लाख रुपये की कीमत का गांजा जब्त किए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 1:49 PM IST

अगरतला:  त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर बिहार के नौ लोगों से पांच लाख रुपये की कीमत का गांजा जब्त किए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अगरतला जीआरपी थाना प्रभारी संजीत सेन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम बृहस्पतिवार की रात अगरतला रेलवे स्टेशन पहुंची और नयी दिल्ली जाने वाली त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे आरोपियों की तलाशी ली। उनसे 52 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया।

उन्होंने कहा, “तलाशी के दौरान उनके बैग से गांजा बरामद हुआ। सभी पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।”

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका समूह त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस से बिहार से आया था और घर लौटने की योजना बना रहा था।

अधिकारी ने बताया, “हमें संदेह है कि ट्रेनों के जरिए अगरतला से बिहार तक गांजा तस्करी में एक संगठित गिरोह सक्रिय है। पुलिस यह जानने के लिए सभी गिरफ्तार लोगों के मोबाइल फोन डेटा की भी जांच करेगी कि क्या उनका किसी गिरोह से संबंध हैं।’’

गत बुधवार को असम राइफल्स की वर्दी पहने बिहार के एक और व्यक्ति को अगरतला रेलवे स्टेशन से 21 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Published : 
  • 8 December 2023, 1:49 PM IST

No related posts found.