गैंगस्टर की पत्नी जमानत पर रिहा होने के चार दिन बाद वसूली के मामले में फिर गिरफ्तार

गैंगस्टर अजय जेलदार की पत्नी को वूसली के मामले में जमानत पर रिहा होने के चार दिनों बाद पति के इशारे पर लोगों से रंगदारी वसूल करने के मामले में फिर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 8:22 AM IST

गुरुग्राम: गैंगस्टर अजय जेलदार की पत्नी को वूसली के मामले में जमानत पर रिहा होने के चार दिनों बाद पति के इशारे पर लोगों से रंगदारी वसूल करने के मामले में फिर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जेलदार की पत्नी प्रीति को 15 जून को जमानत पर रिहा होने के बाद सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

प्रीति को 17 मई को जेलदार के एक गुर्गे के साथ एक स्थानीय शराब कारोबारी को धमकाने और वॉट्सऐप कॉल के जरिये उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उस समय प्रीति ने स्वीकार किया था कि जेल में बंद अपने गैंगस्टर पति के इशारे पर उसने फोन करके शराब कारोबारी को धमकाया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके अगले दिन प्रीति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि भोंडसी जेल से बाहर आने के तुरंत बाद प्रीति ने जेल में बंद अपने पति के इशारे पर लोगों से फिर रंगदारी वसूलनी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रीति द्वारा रंगदारी वसूल किए जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने और जानकारी जुटाई तथा पटौदी थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और सोमवार को फरुखनगर अपराध शाखा ने पटौदी से प्रीति को गिरफ्तार किया।

 

Published : 
  • 21 June 2023, 8:22 AM IST

No related posts found.