Site icon Hindi Dynamite News

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या

लखनऊ: गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस घटना के तुरंत बाद अदालत परिसर पहुंचे लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा, ‘‘लखनऊ जेल में निरुद्ध संजीव माहेश्वरी जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था जहां अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।’’

उन्होंने बताया कि हमलावर अधिवक्ताओं की पोशाक पहनकर आए थे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर जीवा को मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य माना जाता था। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)एक नेता की हत्या का आरोपी था।

 

Exit mobile version