Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य नीमा समेत तीन गिरफ्तार, जानिये पूरी क्राइम कुंडली

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने फिरौती मांगने की एक बड़ी घटना का खुलासा किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य नीमा समेत तीन गिरफ्तार, जानिये पूरी क्राइम कुंडली

सिरसा: दो दिन पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित कई लोकेशन पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। अब हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बङी सफलता हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा में सिरसा जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने बी ब्लॉक शहर सिरसा में गत 25 व 26 नंवबर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप के माध्यम से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस उपाधीक्षक धर्मबीर सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नारायम उर्फ निमा पुत्र बलविंद्र सिंह ,सतपाल उर्फ मनीष कुमार पुत्र महावीर सिंह व जगमीत उर्फ जग्गा पुत्र सुखपाल सिंह निवासियान मल्लेकां जिला सिरसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया की मास्टर माइंड आरोपी नारायण उर्फ निम्मा ने पहले विदेशी नंबर से खुद के मोबाईल नंबर पर कॉल कर फिरौती मांगी थी। इस संबंध में गत 22 नवंबर थाना शहर सिरसा मे अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। 

पुलिस ने बताया कि 25 व 26 नंवबर 2022 को सतपाल उर्फ मनीष ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के काली शूटर बोलकर सुरेश कुमार निवासी बी ब्लॉक सिरसा के पास उसी विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी और न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी।

Exit mobile version