Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा भूमि घोटाले के आठ आरोपियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट, जानिये पूरा मामला

गौतम बुद्ध नगर जिला के दादरी तहसील के चिटेहरा गांव में भूमि घोटाला के एक मामले में इसके सरगना सहित आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा भूमि घोटाले के आठ आरोपियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट, जानिये पूरा मामला

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिला के दादरी तहसील के चिटेहरा गांव में भूमि घोटाला के एक मामले में इसके सरगना सहित आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत  मामला दर्ज किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में गिरोह के सरगना यशपाल तोमर और उसके साथियों कर्मवीर, बैलू, शिशुपाल, मालू, नरेंद्र कुमार, शीतला प्रसाद तथा गोवर्धन सिंह के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि यशपाल तोमर और उसके गिरोह पर चिटहेरा गांव में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले किसानों से जमीन के पट्टे हड़पने, उन्हें जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने और फर्जी मुकदमों में फंसाकर बेहद कम कीमत पर जमीन खरीदने तथा जमीन को ऊंची कीमत पर बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ हासिल करने के आरोप हैं।

उपाध्याय ने बताया कि तोमर को उत्तराखंड पुलिस ने जनवरी 2022 में गिरफ्तार किया था। उसे उत्तराखंड की एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वह तब से हरिद्वार की जेल में बंद है। उस पर हरिद्वार पुलिस ने भी गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी यशपाल तोमर और उसके गिरोह पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बताया जाता है कि पुलिस यशपाल तोमर और उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा आपराधिक कृत्यों के जरिए अर्जित संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version