Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में बदमाशों का तांडव, अररिया में दिन दहाड़े बैंक से 90 लाख रुपये से अधिक की लूट

बिहार के अररिया में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। ऐक्सिस बैंक से अपराधियों ने 90 लाख से अधिक की रकम लूट ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में बदमाशों का तांडव, अररिया में दिन दहाड़े बैंक से 90 लाख रुपये से अधिक की लूट

पटना: बिहार के अररिया में हथियार बंद बदमाशों ने दिन दहाड़े जबरदस्त तांडव मचाया। आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने अररिया में ऐक्सिस बैंक से 90 लाख रूपये से अधिक की नकदी लूट ली। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बैंक में दिनदहाड़े लूट की यह घटना अररिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एडीबी चौत स्थित एक्सिस बैंक की है। यहां 6 से अधिक बदमाशों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

पुलिस का कहना है कि बैंक से लूटी गई रकम का अभी तक ठीक-ठीक पता नहीं है। मामले में जांच और छानबीन जारी है। पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Exit mobile version