Crime in UP: साइबर ठगों के गैंग का भंडाफोड़, नोएडा में सात गिरफ्तार, कॉल सेंटर से मदद के नाम पर होता था ये काला कारोबार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में पुलिस ने साइबर ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिन्होंने कथित तौर पर कंप्यूटर से संबंधित सहायता प्रदान करने का झांसा देकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से धोखाधड़ी की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2023, 12:38 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में पुलिस ने साइबर ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिन्होंने कथित तौर पर कंप्यूटर से संबंधित सहायता प्रदान करने का झांसा देकर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से धोखाधड़ी की थी। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि कॉल सेंटर से चल रहे इस रैकेट के मुख्य सरगना सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेसवे पुलिस थाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक फार्म हाउस से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उपायुक्त ने संवाददाताओं से कहा, ''यह गिरोह नोएडा के सेक्टर 73 के सरफाबाद गांव में एक फर्जी कॉल सेंटर से काम कर रहा था। वे विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से अमेरिकियों को फोन करते थे और उनके कंप्यूटर में खराबियों को दुरुस्त करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करते थे।''

उन्होंने कहा कि गिरोह के मुखिया की पहचान 28 वर्षीय अग्निभ बनर्जी के रूप में हुई है जो कोलकाता का रहने वाला है। वहीं, गिरोह के अधिकांश सदस्य मासिक वेतन पर काम करते थे।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 11 November 2023, 12:38 PM IST

No related posts found.