गणेशोत्सव पर हप्पू सिंह ने कानपुर में लगाया कॉमेडी का तड़का

कानपुर में गणेश महोत्सव के अवसर पर ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर हप्पू सिंह ने जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया। इस मौके पर उनके साथ एक्ट्रेस गुलफाम कली और एक्टर दीपेश भान भी मौजूद रहे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2017, 2:09 PM IST

कानपुर: देशभर में गणेश महोत्सव का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर नवाबगंज में कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर हप्पू सिंह ने जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया। उनके परफॉरमेंस पर हर कोई जमकर ठहाके और सीटियां बजाते हुए दिखाई दिये। हप्पू सिंह के साथ 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस गुलफाम कली और दीपेश भान यानि मलखान भी मौजूद रहे।

लोगों से हाथ मिलाते हप्पू सिंह

इस अवसर पर दरोगा हप्पू सिंह ने वैसा ही ड्रेस पहन रखा था, जैसा ड्रेस वो सीरियल में पहने नजर आते है। कार्यक्रम की शुरुआत हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी ने प्रसिद्ध डायलॉग ‘तुम तो बड़ी चिरांद हो', 'अरे दादा, लाओ कछु न्यौछावर कर देयो’ के साथ किया। उनके इस डायलॉग के बाद वहां का माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

इस दौरान पूरे पंडाल में घूमकर हप्पू सिंह ने लोगों को अपनी बातों से खूब गुदगुदाया और डांस भी किया। 

Published : 
  • 29 August 2017, 2:09 PM IST

No related posts found.