Site icon Hindi Dynamite News

गेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 51.5 प्रतिशत घटा, जानिये गिरवाट का कारण

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सोमवार कहा कि पेट्रोकेमिकल कारोबार में सुस्ती के कारण चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 51.5 प्रतिशत घट गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 51.5 प्रतिशत घटा, जानिये गिरवाट का कारण

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सोमवार कहा कि पेट्रोकेमिकल कारोबार में सुस्ती के कारण चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 51.5 प्रतिशत घट गया।

कंपनी ने बताया कि प्राकृतिक गैस के विपणन कारोबार से भी उसका मुनाफा प्रभावित हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गेल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही उसका एकल शुद्ध लाभ 1,412 करोड़ रुपये या 2.15 रुपये प्रति शेयर रहा। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,915.19 करोड़ रुपये या 4.38 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार में मार्जिन घटने के चलते 301 करोड़ रुपये का कर-पूर्व घाटा हुआ। दूसरी ओर प्राकृतिक गैस विपणन कारोबार से कमाई आधी होकर 1,013.63 करोड़ रुपये रह गई।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 14 प्रतिशत गिरकर 32,227.47 करोड़ रुपये रह गई।

हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक रहा। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 603.52 करोड़ रुपये था।

Exit mobile version