Site icon Hindi Dynamite News

गडकरी ने नागपुर में ‘दिव्यांग अनुभूति इंक्लूसिव पार्क’ की आधारशिला रखी

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ‘दिव्यांग अनुभूति इंक्लूसिव पार्क’ की आधारशिला रखी। इस पार्क में दृष्टिबाधित लोगों के लिए सुविधाजनक टाइलों वाली सड़क/फुटपाथ, छूने और गंध वाला उद्यान और दिव्यांगों के लिए तमाम अन्य सुविधाएं होंगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गडकरी ने नागपुर में ‘दिव्यांग अनुभूति इंक्लूसिव पार्क’ की आधारशिला रखी

नागपुर: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ‘दिव्यांग अनुभूति इंक्लूसिव पार्क’ की आधारशिला रखी। इस पार्क में दृष्टिबाधित लोगों के लिए सुविधाजनक टाइलों वाली सड़क/फुटपाथ, छूने और गंध वाला उद्यान और दिव्यांगों के लिए तमाम अन्य सुविधाएं होंगी।

उन्होंने बताया कि पार्क में बच्चों के खेलने के लिए विशेष क्षेत्र, हाईड्रोथेरेपी (शरीर के विभिन्न लक्ष्णों का पानी से इलाज) कमरा, जलप्रपात ध्वनि थेरेपी, कुम्हार की चाक, सेंसरी पार्क और रंगमंच भी होगा।

इस पार्क की अवधारणा देने वाले गडकरी ने कहा कि नागपुर में करीब तीन लाख दिव्यांग और पांच लाख वरिष्ठ नागरिक हैं और यह पार्क ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।

गडकरी ने आधारशिला रखने के बाद सिलसिलेवार ट्वीट किया और उसमें कहा कि ‘‘सहानुभूति की जगह समानुभूति को यह पार्क दर्शित करेगा इसलिए इस पार्क का नाम अनुभूति दिव्यांग पार्क रखा गया है। इस पार्क के माध्यम से केवल देशभर में ही नही बल्की पूरी दुनिया में इन्क्लूजन का अर्थात समावेशी समाज संकल्पना का संदेश पहुँचेगा।’’

 

Exit mobile version