Site icon Hindi Dynamite News

G20 summit: तिब्बतियों के विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर मजनू का टीला इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कुछ तिब्बती लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके के पास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
G20 summit: तिब्बतियों के विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर मजनू का टीला इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कुछ तिब्बती लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके के पास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मजनू का टीला इलाके में बड़ी संख्या में तिब्बती शरणार्थी रहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने  बताया, ‘‘हमने मजनू का टीला इलाके के कुछ हिस्सों में नाकाबंदी की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।’’

अधिकारियों ने बताया कि तिब्बती लोगों के विरोध की आशंका को लेकर यह कदम उठाया गया है।

जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन सप्ताहांत में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा।

शिखर सम्मेलन से पहले, पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नयी दिल्ली जिले में, पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​कड़ी निगरानी रख रही हैं।

दिल्ली पुलिस को 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों, के9 डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार पुलिस द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।

 

Exit mobile version