Site icon Hindi Dynamite News

G20 Summit Delhi: दिल्ली के एलजी ने भारत मंडपम और राजघाट की तैयारियों का किया निरीक्षण, 9 और 10 सितंबर को होना है शिखर सम्मेलन

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को राजघाट और प्रगति मैदान का दौरा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
G20 Summit Delhi: दिल्ली के एलजी ने भारत मंडपम और राजघाट की तैयारियों का किया निरीक्षण, 9 और 10 सितंबर को होना है शिखर सम्मेलन

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को राजघाट और प्रगति मैदान का दौरा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जी20 शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र 'भारत मंडपम' में आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, राजघाट का निरीक्षण करते हुए उपराज्यपाल ने साफ-सफाई और उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उनके साथ मुख्य सचिव नरेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान, कई गणमान्य व्यक्ति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट स्थित उनके स्मारक पर जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम का भी निरीक्षण किया।

उपराज्यपाल ने पिछले सप्ताह ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस विशाल सम्मेलन के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने से लेकर सुरक्षा इंतजाम तक व्यापक तैयारियां की गईं हैं। इस शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है।

Exit mobile version