Site icon Hindi Dynamite News

जी20: एनडीएमसी ने समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नियंत्रण कक्ष नंबर पेश किए

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, एनडीएमसी ने कई एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने और आयोजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के सिलसिले में अपने नियंत्रण कक्ष में तीन फोन नंबर पेश किए हैं।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जी20: एनडीएमसी ने समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया के लिए नियंत्रण कक्ष नंबर पेश किए

नयी दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, एनडीएमसी ने कई एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने और आयोजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के सिलसिले में अपने नियंत्रण कक्ष में तीन फोन नंबर पेश किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) शिखर सम्मेलन के दौरान नागरिक सेवाओं की कुशल आपूर्ति और विभिन्न एजेंसियों के साथ निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि ये नंबर विशेष रूप से जी20 नियंत्रण कक्ष के लिए एनडीएमसी आपदा प्रबंधन केंद्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए हैं और आम लोगों की शिकायतों के लिए नहीं हैं।

एनडीएमसी ने एक बयान में कहा, 'ये नंबर नागरिक सेवाओं, आपात स्थितियों और जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उत्पन्न होने वाली चिंताओं, जरूरतों और पूछताछ के लिए स्थापित किए गए हैं।'

 

Exit mobile version