G-20 Summit Delhi: जी20 सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशनों पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे

जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के कम से कम पांच स्टेशनों पर खालिस्तान से जुड़े नारे लिखे मिले। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2023, 5:55 PM IST

नयी दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के कम से कम पांच स्टेशनों पर खालिस्तान से जुड़े नारे लिखे मिले। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने कम से कम पांच दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लिख दिए।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है। हम इसमें दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।’’

यह घटनाक्रम दिल्ली में नौ और दस सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हुआ है।

Published : 
  • 27 August 2023, 5:55 PM IST

No related posts found.